The England and Wales Cricket Board tested players, support staff, match officials, ECB staff, venue staff and hotel staff from June 3-23 and all were negative.The ECB said all results came back negative from 702 tests carried out on players, support staff, match officials, ECB staff, venue staff and hotel staff from June 3-23.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 3 जून से 23 जून के बीच यानी 20 दिन में अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, होटल स्टाफ, मैच अधिकारी, बोर्ड अधिकारी और वेन्यू स्टाफ के सदस्यों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया था। जिन 702 लोगों का टेस्ट ईसीबी ने कराया है उनमें से एक भी शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि 8 जुलाई से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर किसी भी तरह का कोई संकट नहीं है, क्योंकि सीरीज बिना दर्शकों के खेली जाएगी।
#ENGvsWI #ECB #PlayersCoronaTest